देशी शराब कारोबारी के घर छापेमारी में शराब बनाने के सामान के साथ बर्तन बरामद।

0
360
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

- Advertisement -

कोसी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत के मल्हनमा वार्ड नं0 2 में SDPO गणपती ठाकुर के नेतृत्व में SHO सुधाकर कुमार ने मिली सूचना के आधार पर पुलिस बल भेज कर देशी शराब करोबाड़ी के यहाँ छापेमारी कर शराब बनाने वाली सामान के साथ बर्तन भी बरामद की।

वहीं शराब कारोबारी भागने में सफल रहे, ग्रामीणों ने बताया कि शराब कारोबारी का नाम महेंद्र सरदार, सियालाल सरदार, गजेन्द्र सरदार और सीताराम सरदार है। वहीं यह भी बताया कि ये लोग नाबालिक लड़के को शराब की लत लगा कर जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करते हैं।

- Advertisement -