सुपौल : धूमधाम से मनाया जा रहा सरस्वती पूजा।

0
357
- Advertisement -

 

- Advertisement -

सोनू आलम
कोशी की आस@सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। वहीं सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। छात्र अपने-अपने विद्यालय में व युवा अपने-अपने आवासीय परिसर या आसपास मंडप स्थापित कर माँ सरस्वती की अराधना करते नजर आए।

उधर लक्ष्मीनियाँ पंचायत के ललितग्राम में नव युवा विद्यार्थी क्लब द्वारा सरस्वती मां का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा कर रहे लोगो ने बताया कि सरस्वती की पूजा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है, मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा एवं विद्या में नयी ऊर्जा का संचार होता है। मां सरस्वती ज्ञान विवेक, कला और साहित्य की देवी हैं। इनकी आराधना का उद्देश्य सदगुणों को बढ़ाना और सार्थक सृजन करना है। इस मौके पर अवध नारायण खगड़ा, मुकेश सिंह, परमेश्वर कुमार सिंह, सिंहेश्वर कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, सुधीर गिरी, रामु प्रसाद सिंह, गंगा कुमार सिंह, गौरव कुमार, राजा आदि पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

- Advertisement -