सुपौल : रक्षाबंधन का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से सोमवार को मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। सुबह से ही दूर रहने वाले भाई, बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को ही था। सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें सज गईं थीं। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर की। सुबह बाइक से बहनें भाई के घर गईं। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान क्षेत्र में व्यापक चहलपहल रही।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल