सोनू आलम
कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल
जिले के बलुआ थाना पुलिस को बीते गुरुवार की रात गस्ती के दौरान बड़ी सफलता मिली है, गुप्त सूचना के आधार पर पर देर रात बलुआ पुलिस ने बलुआ थाना क्षेत्र के पटना चौक के पास दो बोलेरो गाड़ी की जांच की, जिसमें भारी मात्रा में नेपाली शराब पायी गयी, बताया जा रहा है कि दोनो बोलेरो गाड़ी में करीब 46 बोरी शराब था, जिसमें सभी शराब नेपाल निर्मित दिलवाले कम्पनी का है।
हालांकि इस दौरान दोनो बोलेरो गाड़ी के चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस ने दोनो बोलेरो गाड़ी को जब्त कर थाना लाया, जहाँ गिनती के बाद देखा गया तो उसमें 176 कार्टून शराब था, जिसमें करीब 5439 बोतल शराब भरा हुआ था, बलुआ पुलिस द्वारा शराब को बरामद कर दोनो बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है और बलुआ थाना के एस बी सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच शुरू कर दी गयी है कि गाड़ी किसकी है? कौन शराब ले जा रहा था? इस बात की भी जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शराब माफियाओं के द्वारा दो बोलेरो BR 11 W 8288 जिसका मालिक पूनम देवी जिला पूर्णिया और BR 09R 1158 जिसका मालिक राम उदगार पासवान बेगूसराय में भारी मात्रा में नेपाली दिलवाले ब्रांड के लगभग 5439 बोतल नेपाली शराब तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था।