अक्षय कुमार
कोसी की आस @सुपौल।
जिले के पिपरा प्रखंड के रतौली पंचायत के बेरिया गांव में पूर्व मुखिया खुशीलाल राय की स्मृति में बुधवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक यदुवंश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से जहाँ आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों की रुचि खेलों की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन महत्वपूर्ण माना जाता है।
प्रतियोगिता में बिहार के दिलीप पहलवान ने कानपुर के कल्लू पहलवान को, राजस्थान के शैतान पहलवान ने बलिया के नारायण पहलवान को, बक्सर के जितेंद्र पहलवान ने झांसी के बिया पहलवान को, बक्सर के श्याम सुंदर पहलवान ने बनारस के रोहित पहलवान को, गोरखपुर के प्रमोद पाल ने बक्सर के अभिषेक को हराया, वहीं सोनपुर बनारस के शमशेर पहलवान और मध्यप्रदेश के आनंद पहलवान के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। बिहार के कृष्णदेव पहलवान और राजस्थान के काला चिट्ठा के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें बिहार के कृष्णदेव पहलवान ने राजस्थान के काला चिट्ठा को पराजित किया।
मौके पर रतौली पंचायत के मुखिया प्रभादेवी, समाजसेवी बीरबल राय, तेज बाल, किशनपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव, पंचायत सचिव त्रिलोकी राम, सूर्य नारायण यादव, कालेश्वर यादव, गुर्जर यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, सदानंद यादव आदि मौजूद थे।