सुपौल : दो पहिया वाहनों की चेकिंग के खबर से मची अफरातफरी।

0
502
- Advertisement -

 

- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

कोसी की आस @त्रिवेणीगंजसुपौल।

मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत NH-327-ई स्थित DSP आवास के समीप की है। SDPO गणपती ठाकुर, SHO सुधाकर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ त्रिवेणीगंज DSP आवास के समीप NH-327-ई सुपौल-अररिया मुख्य सड़क मार्ग पर अचानक दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी। जिसकी खबर सुनते ही वाहन चालकों के बीच अफरातफरी मच गई।

कई बाईक चालकों ने दो पहिया वाहन चेकिंग देख अपना रास्ता बदल दिया, कुछ बाईक चालक वापस लौट गए। त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हेलमेट, वाहन के कागजात, बाईक डिक्की, चेकिंग की जा रही है। ताकि वाहन चैकिंग के दौरान गलत बाईक चालक पकड़े जाएँ, साथ ही अवैध तरीके से ले जा रहे समानों की बरामदगी हो पाएगी।

- Advertisement -