सोनू आलम
कोसी की आस@छातापुर, सुपौल।
सुपौल/छातापुर- तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा का आज दिल्ली में निधन हो गया। लंबी बीमारी से जूझ रहे जगन्नाथ मिश्रा जी आज सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। जगन्नाथ मिश्रा जी के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरे बिहार में उनके चाहने वाले गम में डूब गए हैं।
जगन्नाथ मिश्रा जी जमीन से जुड़े नेता थे। बिहार की जनता में मजबूत पकड़ और सियासी दाव-पेंच में मिश्रा जी को महारत हासिल था। मिश्रा जी तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार वर्ष 1975 में, दूसरी बार 1980 में और आखिरी बार वह 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
श्री जगन्नाथ मिश्रा 90 के दशक में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रहे। राजनीति में आने से पहले जगन्नाथ मिश्रा जी लेक्चरर थे। उन्होंने बिहार यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर भी अपनी सेवाएँ दी। अर्थशास्त्र का प्रोफेसर रहते हुए उन्होंने 40 के करीब रिसर्च पेपर तैयार किए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी ने भी प्रेस-विज्ञप्ती जारी कर शोक प्रकट किया और कहा कि मिश्रा जी के निधन से राजनीति में जो क्षति हुई है,उसकी भरपाई मुश्किल है।