दुर्गा पूजा के अवसर पर अजगैबी काली दुर्गा मंदिर में माता जागरण का कार्यक्रम।

0
461
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

- Advertisement -

कोसी की आस@ त्रिवेणीगंज,सुपौल।

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय मुख्यालय अंतर्गत मेलग्राउंड स्थित अजगैबी काली दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर माता जागरण का कार्यक्रम किया गया। जागरण में मंदिर के संस्थापक एवं सदस्यों के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मिरगंज, मुरलीगंज औऱ मधेपुरा से आए तूफान मैया जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया।
मैया के जागरण की शुरुआत “तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश” का गीत गा कर शुभारंभ किया गया। भक्तों ने मैया जागरण का खूब लुफ्त उठाया। मैया जागरण में गा रहे गीतों का भक्त जमकर लुत्फ उठाते दिखे।
गायिका आरती अनुप्रिया ने “कितने दिनों के बाद है, आई भक्तों की रात” भजन के द्वारा भक्तों से खूब तालियाँ बटोरी।

अन्य कलाकार अजय कुमार यादव, मुकेश मिलन, कैलाश, मधु, मुस्कान,बेबी, मौसमी के द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गई।
मेला कमेटी के कार्यकर्ता दिप नारायण यादव, दिलीप यादव और कृष्ण मुरारी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -