एन के सुशील
कोसी की आस@सुपौल
जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों बाद ही एक बार फिर से माँ शब्द को कलंकित करने वाली घटना हुई है। छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित गेरा नदी में बने पुल के समीप एक नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में मिला है।
जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भाड़ी संख्या में उमड़ पड़े और इसकी सूचना थाना सहित पीएचसी छातापुर दिया गया। इधर इसी बीच लालगंज पंचायत के वार्ड 14 निवासी राजकुमार सरदार की पत्नी ने बच्ची को गोद लेने की पेशकश की।
सूचना मिलते ही छातापुर थाना से पुअनि सुरेश प्रसाद ने पीएचसी से एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचकर बच्ची को स्वास्थ्य जांच के लिए पीएचसी में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुट गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के समीप मवेशी चरा रहे लोगों ने बच्ची को देख शोर शराबा किया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहाँ इकट्ठा हो गए। इसके बाद महिलाओं ने कलयुगी माँ को जमकर कोसा।