सुपौल: शिक्षकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ।

0
119
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

जिले के छातापुर के प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा बैच प्रारंभ हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार सिंह व सभी प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण पांच दिवसीय जो मुहैया कराया जा रहा है, वह विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के हित में कारगर है। उन्होंने बाल मनोविज्ञान, पाठ टीका संधारण, बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने आदि पर विस्तार से जानकारियां दिया और कहा कि शिक्षक भी अपने आप में एक विज्ञान है। शिक्षक यदि ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो समाज में खोयी हुई सम्मान को पा लेंगें। नए तकनीक के द्वारा शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार निष्ठा प्रशिक्षण चला रही है, जिसके माध्यम से विभिन्न विद्यालय के बच्चों को टेक्नोलॉजी के तहत नया तकनीकी शिक्षा मुहैया कराया जाएगा। एस आरपी सुरेश कुमार, सुरेश कुमार सुमन, राजीव कुमार ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, बाल भगवान यादव ने संयुक्त रुप से सभी प्रशिक्षणार्थियों से परिचय प्राप्त किये।

- Advertisement -

बीआरपी देवनारायण मंडल व प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से अपील करते हुए कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण हर हाल में सीख कर अपने-अपने विद्यालय में नई शिक्षा प्रणाली के तहत बच्चों को जानकारी दें। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे हर हाल में हम शिक्षक पालन कर अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को नई तकनीकी से शिक्षा मुहैया कराएंगें। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग है।

मौके पर प्रशिक्षणार्थियों में आशिष कुमार सोनू, पुरुषोत्तम कुमार, संतोष कुमार भगत, अरविंद कुमार यादव, संजीव सिंह,संजीव कुमार झा, अशोक कुमार राम, श्याम कुमार मेहता, तारानंद पांडे, बीबी शाहीन प्रवीण, प्रशांत कुमार, प्रवण प्रकाश, दीपक कुमार, शशिभूषण सिंह, मनोहर दास, विजय भारती, सुरेन्द्र पासवान, चन्द्र कला सिंहा, सौदागर मुखिया, रूस्तम अली, नीरज कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, उमेश कुमार, नीलू कुमारी, राजेंद्र कुमार, राम कुमार रमन, समीना नाज, महानंद यादव, रिंकी कुमारी, रितु कुमारी, मसूदा खातून, समीमा खातून, नवीना देवी, विनोद कुमार चंचल, सुरेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, राजेश कुमार भारती, आरती बाबुल, उपेंद्र प्रसाद यादव, नंदकिशोर यादव, सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी, सुलेखा कुमारी, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार राम आदि मौजूद थे।

- Advertisement -