सुपौल जिले के छातापुर में छातापुर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें प्रतापगंज को हराकर फारबिसगंज ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुये 143 रनों के स्कोर खड़ा किया, जिसमें राजू का 35, पप्पू का 18, अफसर 28, सुजीत मिश्रा का 18 रनों की महत्ती योगदान रही।
वही जबाब देने को उतरी प्रतापगंज की टीम महज 64 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि प्रतापगंज के टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन के साथ मैदान में उतरी थी। लेकिन आज का प्रदर्शन उनका काफी खराब रहा। जबकि टीम के बुलन्द खिलाड़ी जियाउल 17, अंशु 10 रनों का महत्ती योगदान दिया। मैन आफ द मैच कस खिताब पप्पू को प्रदान किया गया। मैच में स्कोरर की भूमिका अजीत कुमार निभा रहे थे। जबकि उदघोषक के रूप में लाल अंजुम, अरताज थे।
विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि समेत आयोजन कमिटी के सदस्यों द्वारा शील्ड, कप आदि प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि पुष्पराज मोंटी ने कहा कि आज के समय मे खेल से जुड़कर रहना सुखद है। क्योंकि भागम-भाग के इस दौर में कोई भी फुर्सत में नही रहते है। इसलिए कुछ समय खेल के लिए भी लोगों को देनी की जरूरत है। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को ससभी खेल की भावना से खेले। हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। मौके पर अजीत कुमार, भूषण कुमार, कुंदन चौधरी, भवेश कुमार, रौशन कुमार, बबल कुमार, मोनू मेनन, गुलाम यादव, अंजुम, अरताज, गणपत मंडल, विजय मंडल, भुल्लर, शशांक आदि समेत बड़ी संख्या में दर्शक थे।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल