मधेपुरा : फूलौत ओपी के ए०एस०आई प्रभाकर राय ने किया शर्मसार, सात घंटे तक ग्रमीणों ने बनाया बंधक।

0
790
- Advertisement -

राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा।

जिले के चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में फुलौत आेपी के एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ समाज को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा दिए आवेदन के अनुसार बताया गया है कि बीते शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे रोजिनी देवी (काल्पनिक नाम) पति रमन मेहता (काल्पनिक नाम) वार्ड नंबर 4 के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति के घुसने की सूचना पड़ोसियों को मिली, मामला गंभीर होने के कारण पड़ोसियों ने घटना की जानकारी अपने जनप्रतिनिधियों को दी।

- Advertisement -

जनप्रतिनिधि एवं वहाँ के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निर्णय लिया गया कि इसकी सूचना फुलौत ओपी अध्यक्ष सुमंत कुमार सिंह को दिया जाए । घटना की जानकारी फुलौत ओपी अध्यक्ष सुमंत सिंह ने सुनते ही अपने पूरे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ जब पुलिस प्रशासन गेट खोल कर अंदर गए तो पता चला कि उनके ही ओपी के स० अ० नि ० प्रभाकर राय संदिग्ध रूप में हैं।

घटना की सूचना पूरे गांव में बिजली की तरह फैल गई जिसकी वजह से रोजिनी देवी (काल्पनिक नाम) पति रमन मेहता (काल्पनिक नाम) के घर को ग्रामीणों ने घेर लिया एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बताया जाता है कि जहाँ पुलिस के भरोसे समाज को शांति कायम करने के जिम्मेदारी है। वहीं चौसा पुलिस की कुछ दिन के अंतराल पर इस तरह घटना ने आहत किया है।

बीते कुछ माह पूर्व गोपेन्द्र सिंह, धनेश्वर मंडल यह सभी पुलिस कुछ इसी तरह के घटना में निलंबित होकर पुलिस लाइन हाजिर होते हुए दूसरे थाना में पदस्थापित नजर आए। ग्रामीणों के भीड़ को देखते हुए फुलौत ओपी अध्यक्ष सुमंत सिंह ने मामला को तूल पकड़ते देख लगभग 1:30 बजे दूरभाष यंत्र द्वारा चौसा थाना आलमनगर थाना एवं अनुमंडलीय पदाधिकारी को सूचना दिया। घटना स्थल पर पहुचकर स्वयं डीएसपी सीपी यादव ने घटना की जानकरी ली। ग्रामीणों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को आरोपी प्रभाकर राय के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के आवेदन के अनुसार एसआई प्रभाकर राय को हिरासत में ले लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि इनकी जांच चल रही है। आरोपी पाए जाने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -