गैस की किल्लत से जूझ रहा है लाभुक

0
205
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।

- Advertisement -

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय मुख्यालय क्षेत्र स्थित भवानी इण्डेन गैस एजेंसी की है। गैस एजेंसी के लभुकों को आए दिन गैस की किल्लत का सामना करना पड़ता है। दूर दूर से लाभुक गैस के लिए आते हैं, उन्हें लंबी-लंबी कतार का सामना करना पड़ता है, साथ ही कभी-कभी तो सुबह से दोपहर तक लंबी कतार में लगे रहने के बाबजूद भी नहीं मिल पाती है गैस सिलेंडर।

गैस लाभुक महिला ने बताया की छोटे बच्चे को घर में छोड़ कर सुबह से दोपहर तक लम्बी कतार में लगे रहने के बाद भी गैस सिलेंडर नहीं मिला है। वहीं गैस एजेंसी वाले का कहना है कि गोदाम में गैस सिलेंडर खत्म हो चुका है। मायूस होकर महिला ने बताया कि अब खाना कैसे बनाएंगे, छोटे बच्चे भूखे रहेंगे।

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाया जा रहा है। लोगों को गैस सिलेंडर का कनैक्शन तो उपलब्ध हो गया है लेकिन प्रयाप्त मात्रा में गैस की आपूर्ति नहीं होने के कारण आम जन मानस को काफी समस्या का सामना करना पर रहा है।

- Advertisement -