अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जीडीपी एफ की पहली ग्राम सभा आयोजित की गई। निर्मली पंचायत के मनरेगा भवन में पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता ग्राम सभा आयोजित किया गया, जिसमें पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता उपस्थित हुए। ग्राम सभा में पंचायत के वित्तीय वर्ष 2020-2021 की कार्यक्रम एवं योजनाओं की रूपरेखा तैयार किया गया।
ग्राम सभा में पंचायत के पंचायत सचिव गोविंद नारायण झा ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आज ग्राम सभा का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें पंचायत के विभिन्न कार्य योजनाओं को शामिल करना है। जो पंचायत के विकास के लिए अति आवश्यक है। इसी के तहत सड़क, बिजली, पेंशन योजना, आवास योजना, शौचालय एवं स्वच्छता तथा अन्य योजनाओं को शामिल करना है।
कटैया माहे पंचायत में सरकारी भवन में जी डी पी एफ की पहली ग्राम सभा का आयोजन पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी की अध्यक्षता में की गई। ग्राम सभा में मुखिया, पंचायत सचिव गोविंद नारायण झा, पीआरएस रंजीत ठाकुर, आवास सहायक तरुण कुमार, उप मुखिया बलराम मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लाल बहादुर मेहता, वार्ड सदस्य मेहरून खातून, भूपेंद्र राम, पुरण राम, गुनेश्वर सादा, राधा कृष्ण प्रसाद, राम रूप शर्मा, विमला देवी, रेनू देवी, इंद्र भूषण ठाकुर ,सरस्वती देवी, गौरी देवी, हरे राम राम, राम नारायण राम, त्रिशूल सादा, देवकी देवी, इंद्र भूषण ठाकुर, किनकर मेहता, बिंदेश्वर साह, सुरेंद्र शाह, महेंद्र मेहता, राकेश रंजन, मो सरमद, महेश कुमार, संतन कुमार ,बासुदेव मेहता, मुकेश कुमार, मो कुर्बान आदि उपस्थित थे।