गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

0
153
- Advertisement -

सोनू आलम
कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलुवा बाजार में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी के दौरान गांधी जी के सत्य और अहिंसा के गीत गाते रहे।

- Advertisement -

गांधी जयंती यूँ ही मनाते रहेंगे, चला के चरखा पहन के खादी, बापू ने दिलवाई आजादी, देश को तरक्की के मार्ग पर लाना है, बापू के विचार को अपनाना है, गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया, महात्मा गांधी ने देश के लिए अपना सर्वस्व छोड़ दिया नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू के आदर्श विचारों को हम लोगों को जीवन में ढालना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बताए गए मार्ग सत्य और अहिंसा पर हम लोगों को चलना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश स्वच्छता व जल संरक्षण को अपनाया जाना चाहिए। स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है। हरेक इंसान को स्वच्छता के प्रति यह संकल्प लेनी चाहिए कि हमे अपने देश को सुंदर व स्वच्छ बना कर बापू के सपने को साकार करना है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, ललिता कुमारी मंडल, भारती गौतम, मंजू कुमारी, पूनम कुमारी, विनोद कुमार साह, गुणानंद सिंह, विजय कुमार पासवान, ललन कुमार निर्मल, विनोद कुमार, दिल मोहन पासवान आदि मौजूद थे।

- Advertisement -