सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित थाना परिसर में SDM विनय कुमार सिंह, SDPO गणपती ठाकुर, SHO सुधाकर कुमार ने गणेश पूजा एवं मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए, दोनों समुदाय के व्यक्तियों के साथ बैठक की।
बैठक में पार्टी के नेता प्रतिनिधिगण एवं दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
SDPO श्री ठाकुर ने सबों से गणेश पूजा एवं मुहर्रम शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। वहीं SHO सुधाकर कुमार ने कहा कि गणेश पूजा और मुहर्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अपना-अपना पुराना वाला लाइसेंस थाना में जमा करना अनिवार्य है, समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा या ताजिया मनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
SDM श्री सिंह ने कहा कि मुहर्रम में किसी प्रकार का हथियार लेकर घूमना वर्जित रहेगा। इस दौरान किसी व्यक्ति के हाथों में हथियार रहने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर दीपनरायण यादव, मो0 जाकिर, अरूण कुमार अग्रवाल, जयनारयण यादव,अरविंद यादव,रमेश साह,राजीव कुमार अग्रवाल, पो0 चन्द्रमोहन ठाकुर, भुवनेश्वरी साह विवेक राज चौधरी, मो0वसीर,राजेश भगत, आदि उपस्थित थे।