गणेश महोत्सव पर छातापुर में मैया जागरण का आयोजन, भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर कलाकारों ने खूब बटोरी ताली

0
369
- Advertisement -

एन के शुशील

- Advertisement -

कोसी की आस@छातापुर,सुपौल।

गणेश पूजा समिति के द्वारा मंगलवार की रात में मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने एक से बढकर एक भक्ति भजन की प्रस्तुति कर दर्शकों को झुमनें पर मजबूर कर दिया। कलाकार सुगंधा और पूजा ने केलवा के पात पर उगहि हे सुरुज देव…,  हमर मैया के महिमा निराली, की केन्हू नही जाला ख़ाली…, आया नवरात्रा महीने डीजे मंगाया है, देवू मैया की गीत पर नाचेंगे हम सब झूम-झूम…. जैसे गाने की प्रस्तुति कर दर्शकों को तालियां बजानें पर मजबूर कर दिया।

वही मनोज, सुधाकर, दिलीप, अभिमन्यू आदि ने देवी मैया के गीत मेरा भोला है भंडारी करे नन्दी की सवारी…, मैं बालक तू माता शेरा वालिये, गणेश वंदना आदि की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। गायिका सुगंधा अंतिम-अंतिम कड़ी तक छठी मैया, बाबा विश्वकर्मा, देवी दुर्गा माँ के गीत गाकर खासकर महिलाओं को झुमने पर मजबूर कर दी। उधर जागरण टीम के अन्य कलाकारों ने भी कई वंदना और आरती की प्रस्तुति कर रात भर लोगों को कार्यक्रम से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि संजीव भगत आदि ने की। मौके पर गुँजन भगत, पन्ना भगत, रमण भगत, संतोष कुमार, मंटू कुमार, रवि कान्त, डब्लू कुमार, ब्रजेश, मुकेश कुमार, शशिकांत, ऋषिकांत, सोनु कुमार भगत, भुवन ठाकुर, मिथुन ठाकुर, जीरा लाल , कारी, सोनू भगत, पवन कुमार, रवि रौशन, राहुल कुमार टिंकू, गौतम कुमार,राजू भगत  आदि थे। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया था।

- Advertisement -