गणेश पूजनोत्सव को लेकर छातापुर में निकली भव्य कलश यात्रा

0
368
- Advertisement -

एन के शुशील

- Advertisement -

कोसी की आस@ छातापुर,सुपौल

प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर में सोमवार को गणेश पूजनोत्सव के आयोजन को लेकर 501 कुंवारी कन्याओं समेत महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा दुर्गा मंदिर  से लेकर हाई स्कूल चौक स्थित सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंचकर जल भरते हुए पुनः दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा में कुंवारी कन्याओं के अलावे महिलाओं ने रंग बिरंगी परिधानों में सज सवरकर भाग लिया।

बताया जाता है कि गणेश महोत्सव के मौके पर गत साल की भांति इस बार भी भव्य शोभायात्रा बाजार वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों का मानना है कि लगभग पिछले 15 वर्षों से दुर्गा मंदिर में ही गणेश पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। चार दिवसीय इस पूजनोस्तव को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। उधर, कलश यात्रा को लेकर पूजा समिति के सदस्य तत्पर दिखे। साथ ही पुलिस प्रशासन भी चाकचौबंद दिख रहा था।

- Advertisement -