सुपौल : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस।

0
56
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र में 71वां गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी और मनमोहक झांकी निकाली गई। सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रूबी कुमारी, मुख्यालय स्थित हाई स्कूल में प्रभारी एच एम गुरुचरण पासवान, मनरेगा कार्यालय में प्रमुख रूबी कुमारी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, राजस्व कचहरी में सीओ सुमीत कुमार सिंह, बीआरसी में बीईओ रामनारायण मेहता ने झंडोत्तोलन किया।

- Advertisement -

वहीं कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, मुख्यालय पंचायत भवन में मुखिया राज लक्ष्मी देवी, शांति नर्सिंग होम में चंद्रदेव प्रसाद भगत, आवासीय ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अमित झा, जीविका कार्यालय में बीपीएम राम बाबू, भाजपा पंचायत अध्यक्ष आवास के आगे में विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने झंडोतोलन कर राष्ट ध्वज को सलामी दी। मौके पर स्थानीय पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि आमजन मौजूद थे।

- Advertisement -