सुपौल: घूसखोर डी पी ओ(स्थापना) प्रेम रंजन को निलंबित करें विभाग, नहीं तो जिला शिक्षा कार्यालय में होगा अनिश्चितकालीन तालाबंदी

0
70
- Advertisement -

सुपौल: नवप्रशिक्षित शिक्षकों को समस्थानिक इनडेक्स के आधार पर निर्गत पत्र को रद्द करने,वेतन निर्धारण और अंतर वेतन में घूस लेने, डीपीइ एरियर का भुगतान नहीं करने, 14 माह से लंबित टीइटी शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान नहीं करने, जितेन्द्र कुमार मंडल, उ. म. विद्यालय दतुआ का पटना हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी लंबित वेतन का भुगतान नहीं करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सैकड़ों शिक्षकों ने बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,प्रखण्ड इकाई त्रिवेणीगंज पश्चिमी और पूर्वी के बैनर तले प्रखण्ड अध्यक्षद्वय गजेन्द्र कुमार और भूपेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में डी पी ओ (स्थापना) प्रेम रंजन का पुतला फूंक कर गुस्से का किया इजहार।

- Advertisement -

प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) प्रेम रंजन शेष बचे नवप्रशिक्षित शिक्षकों को शोषण की मंशा से समस्थानिक इनडेक्स के आधार पर वेतन निर्धारण करने पर अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, जबकि इसी जिला में जिन शिक्षकों ने घूस दिया है,उनका समस्थानिक इनडेक्स के आधार पर वेतन निर्धारण किया गया ।उन्होंने कहा कि जो शिक्षक ऐरियर भुगतान में घूस देते है,उनका भुगतान कर दिया जाता है, जो नहीं देते है,उनका भुगतान नहीं किया जाता है। जिला सचिव रुपेश कुमार पाण्डेय,जिला उपसचिव भूपेन्द्र कुमार यादव व जिला सोसल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा कि सरकार के आदेश के आलोक में स्मस्थानिक इनडेक्स के आधार पर वेतन निर्धारण हेतु निर्गत पत्र को अवैध वसूली की मंशा से रद्द कर नवप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ घोर अन्याय किया गया है ।

उन्होंने कहा कि डी पी ओ(स्थापना) का इस तरह का कृत्य पुरी तरह शिक्षक विरोधी है।प्रखण्ड सचिव रजाऊर रहमान, मिथलेश कुमार व प्रखण्ड कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा कि त्रिवेणीगंज के जी ओ बी मद का डी पी इ एरियर एक माह से जिला शिक्षा कार्यालय में रखा हुआ है। लेकिन घूस के चलते भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि जितेन्द्र मंडल,उ. म. विद्यालय दतुआ का माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अवैध वसूली के चलते भुगतान नहीं किया जा रहा है । प्रखण्ड संयोजक नौशाद आलम ने कहा कि दर्जनों टी इ टी शिक्षक का 14 माह से घूस के चलते वेतन लंबित है। शिक्षकों ने कहा कि डी पी ओ(स्थापना) हर कार्य के लिए घूस की मांग करते हैं । सभी शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि घूसखोर डी पी ओ(स्थापना) प्रेम रंजन को विभाग निलंबित कर अविलंब सभी समस्याओं का समाधान नही करती है,तो जिला शिक्षा कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया जाएगा।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -