सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
मामला सुपौल सदर BSS कॉलेज की है। सदर बजार स्थित BSS कॉलेज में इंटर की टेस्ट परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों क़ा गुस्सा उस समय भड़क गया जब बिना किसी सूचना के कॉलेज प्रशासन ने आज की परीक्षा को स्थगित कर दिया। नाराज छात्रों ने सड़क को जाम कर काफी हंगामा किया।
साथ ही सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
दरअसल नाराज छात्रों क़ा आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने रविवार को परीक्षा लेने की बात कही थी, जब आज सैकड़ों छात्र परीक्षा देने कॉलेज पहुँचे तो कॉलेज प्रशासन ने आज की परीक्षा स्थगित कर दी, पूर्व में भी दिनांक 18 को परीक्षा स्थगित कर दी थी। छात्रों क़ा कहना था कि लोग दूर दराज से परीक्षा देने आते हैं जिसमें समय की बर्बादी, आर्थिक बर्बादी के साथ कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसके बावजूद कॉलेज प्रशासन मनमाने ढंग से कार्य कर रही है और परीक्षार्थियों को परेशान कर रही है।
इसी बात से नाराज परीक्षार्थियों ने सड़क जामकर हंगामा किया, जिसके बाद सदर पुलिस द्वारा जाम स्थल पर पहुंच परीक्षार्थियों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।