सुपौल : हरिहर पट्टी में वायरस की महामारी को लेकर मुखिया ने चलाया जारूकता अभियान।

0
385
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित हरिहरपट्टी पंचायत के मुखिया तिला देवी ने अपने पंचायत के वार्ड-वार्ड में जाकर चलाया जागरूकता अभियान।मुखिया तिला देवी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वायरस की महामारी के अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के वार्ड-वार्ड में जाकर स्पीकर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

- Advertisement -

लोगों को हाथ की साफ सफाई कपड़े, घर, आंगन, अगल बगल की सफाई के साथ हाथ ना मिलना, दूरी बना के रखना, भीड़ भाड़ जगहों से बचना, भीड़ नहीं लगाना, मास्क लगाना, घरों से नहीं निकलना,घरों में ज्यादा समय बिताना इत्यादि के बारे में बताया। जागरूकता अभियान में साथ दिया मुखिया पति योगेंद्र पासवान, उपमुखिया पति अरुण सरदार, पंचायत समिति सुरेंद्र यादव, अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

- Advertisement -