सुपौल : हरिहरपुर में बच्चे को ठोकर मार भाग रहे बाइक सवार युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा।

0
181
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव में बुधवार की देर संध्या एक तेज गति की बाइक चालक ने सड़क से होकर अपने घर जा रहे एक बालक को ठोकर मार दिया,जिसमें बालक घायल हो गये।

- Advertisement -

ठोकर मार बाइक चालक और तेजी से भागने लगा, लोगों ने पीछा करके बाइक सवार को पकड़ लिया तथा उससे पूछताछ की जा रही है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी देने की बात कही है। लोगों की माने तो तेज गति की बाइक पर तीन युवक सवार थे। बालक को ठोकर मारकर तेज गति से बाइक को लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों द्वारा शोर-शराबा मचाने पर बाइक पर सवार एक युवक बाइक से गिर गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पल्सर 150 सीसी से यह दुर्घटना हुई है।

- Advertisement -