- Advertisement -
सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
- Advertisement -
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय क्षेत्र के जदिया थानांतर्गत नंदना पंचायत के वार्ड नं0 6 के पास जब सुबह सैबुल खातून अपने दोनों मवेशी को घर से बाहर नाद में खिलाने के ले जा रही थी, तभी अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना में बाल-बाल बचे सैबुल खातून ने बताया कि हम गरीब मवेशी पाल कर दूध बेच कर गुजर बसर करते थे। अब हम क्या करेंगे, जो था वो भी नष्ट हो गया, हमारे ऊपर तो पहाड़ टूट गया। पीड़िता ने भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी जदिया को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।
- Advertisement -