सुपौल जिला अंतर्गत त्रिवेणीगंज प्रखंड के भूरा निवासी डॉ. जे.पी यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि डॉ. जयप्रकाश यादव भारत माता के सच्चे सपूत और कोशी के लाल थे। उनपर यादव महासभा सहित कोशी वासियों को गर्व है। वे कर्तव्य निर्वहन करने के लिए अपनी गाड़ी ख़राब रहने पर अपने बेटे के साईकिल से अस्पताल पहुँचकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किए। वहीं ड्यूटी से लौटते वक्त किसी वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी है। ऐसे वीर सपूत के डेडबॉडी को जन्म भूमि पर लाने के लिए सरकार की ओर से घोर लापरवाही बरती गई है। जिसकी घोर निंदा करता हूँ।
डॉ. कुमार ने कहा कि वे दिल्ली स्थित मुनारिका के एम.सी.डी. पोली क्लिनिक में 15 वर्षों से कार्यरत थे, जो कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते स्वयं शहीद हो गए। इसीलिए डॉ. जे.पी. यादव को भारत सरकार वीर शहीद के दर्जा देने के साथ-साथ भारतरत्न के सम्मान से सम्मानित करे। बिहार सरकार त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल का नाम बदलकर शहीद डॉ. जे.पी. यादव अस्पताल त्रिवेणीगंज की घोषणा करे।
उनके निधन पर पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, विजय कुमार यादव, शम्भू यादव, फुलेन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, परमानंद कुमार पप्पू, राजू यादव, गजेन्द्र यादव, संत जयनारायण यादव, अजय कुमार यादव, ललन यादव, प्रो. गौरी यादव, सिकेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, रामनरेश कौशकी, रामचन्द्र यादव, सुरेश यादव, शिवनारायण पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल