“जनता कर्फ्यू”: छातापुर में दिखा व्यापक असर, सिमटे रहे घरों में लोग,सड़के रही सुनसान।

0
61
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुये “जनता कर्फ्यू” को आपार जन समर्थन मिल रहा है। जिले के छातापुर में दिखा जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, लोग अपने-अपने घरों में सिमटे रहे, सड़के रही सुनसान।

- Advertisement -

यदि इसी तरह से लोग सावधान रहेंगे तो नोवेल कोरोना वायरस के विरुद्ध चल रहे जंग को अवश्य ही सफलता मिलेगी। आम जनों का उत्साह जनता कर्फ्यू की सफलता को लेकर चरम पर दिखी। बता दे कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ऐतिहात के तौर पर रविवार को घोषित “जनता कर्फ्यू” का असर छातापुर में भी देखने को मिला।

रविवार यानी “जनता कर्फ्यू” के दिन प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग रविवार को घरों से बाहर नही निकले। लोग सुबह से ही अपने घरों में रहे। नतीजतन सड़कों पर सन्नाटा रहा। कुछ दवाओं की दुकानें छोड़कर तकरीबन सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रही।

लोगों ने जनता कर्फ्यू का जोरदार समर्थन कर कोरोना के विरुद्ध सरकार द्वारा जारी जंग में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। बच्चे बूढ़े और जवान सभी इस जनता कर्फ्यू को लेकर जागरूक बने दिखे। जिसके तहत जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल होते दिखी। कुछ बुद्धिजीवियों का कहना मानें तो इस कर्फ्यू का सार्थक परिणाम देशवासियों को मिलेगा। बच्चे बूढ़े और युवा के द्वारा इस मुहिम में जोरदार समर्थन दिया गया है। लोगों ने बताया कि पहली बार ऐसा कर्फ्यू देखने को मिला कि बिना किसी राजनीतिक या प्रसाशनिक दबाव के बावजूद भी पूर्ण रूप से ताला बंदी के साथ -साथ सड़के भी सुनसान रही। हालाकि इस जानता कर्फ्यू के दौरान प्रसाशन पूरी तरह से सक्रिय बने दिखे है।

- Advertisement -