अक्षय/सोनू
कोसी की आस@सुपौल
शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक मेें जिला मुख्यालय स्थित गाँधी मैदान, सुपौल में “जिला स्तरीय युवा उत्सव-2019” का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मो0 हारूण रशीद माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद, पटना एवं जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार तथा अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस आयोजन के अवसर पर सभापति द्वारा बिहार सरकार द्वारा युवाओं को प्रत्येक विद्या में प्रोत्साहित करने एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्स्व कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, सुगम संगीत, लोकगीत, एकांकी नाटक, लोकगाथा, समूह लोकनृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।