JIO उपभोक्ताओं के चेहरे पर मायूसी, लॉकडाउन के दौरान धीमी नेटवर्क से परेशानी

0
59
- Advertisement -

सोनू कुमार भगत
कोशी की आस@सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जिओ (JIO) उपभोक्ताओं में मायूसी है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अब जियो नेटवर्क भी लॉक डाउन करते दिख रहे हैं। जिओ उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ जिओ का नेटवर्क भी सही से काम नहीं कर रही है। धीमी नेटवर्क गति से चल रही है। लॉकडाउन में कैसे टाइम पास होगा? स्थानीय संजीत कुमार कहते हैं कि सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन में टाइम पास करना बड़ी मुश्किल हो गया है।

- Advertisement -

लॉक डाउन में लोगों के टाईम पास का एक प्रमुख साधन मोबाईल था। वह भी लगभग 4 दिनों से साथ नहीं दे रहा है। नेटवर्क नहीं रहता है जिस कारण लॉक डाउन में समय बिताना मुश्किल हो गया है।

इस लॉक डाउन में जिओ कंपनी को अपने उपभोक्ताओं के असुविधा का निदान करना चाहिए। साथ ही सुविधा को लेकर तत्परता दिखाना चाहिए और नेटवर्क को पूर्ण रूप से चालू कर उपभोक्ता को सेवा दिया जाना चाहिए। उधर जानकारों की माने तो एक साथ सभी उपभोक्ताओं द्वारा नेट का उपयोग करने से परेशानी उत्पन्न हुई है।

- Advertisement -