अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल
जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुकुरधरी पलार के समीप एक खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुकुरधरी पलार के समीप चंपावती स्थान स्थित एक खेत में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब है।
सूचना के आलोक में जमादार सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में त्वरित कारवाई करते हुए टीम के साथ छापेमारी किया गया। जहाँ कुकुरधरी पलार के समीप एक धान के खेत में गड्ढे में गरे हुए भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद में एम्पियर ब्लू 375 एमएल का 55 बोतल,180 एमएल का 240 बोत व रॉयल स्ट्रोक 180 एमएल का 219 बोतल यानी टोटल 103 लीटर शराब बरामद किया गया। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी का पता चल गया है, कारोबारी की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है।