एन के शुशील
कोसी की आस@छातापुर, सुपौल
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर छातापुर के मध्य विद्यालय में आयोजित 8 दिवसीय रासलीला कार्यक्रम में आज श्री कृष्ण लीला के तहत बृज की होली और पूतना वध का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की गयी।
कलाकार टीना और ममता ने मैया यशोदा…., तेरा कन्हैया ….की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वृन्दावन धाम के कलाकारों के एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति दी और कृष्ण लीला का मंचन किया। भक्ति गीत पर दर्शक झूमते रहे। यहाँ बता दे कि कलाकार धर्म दास, कैलाश, लोकेश, नीरज, दाल चंद, टीना उपाध्याय, ममता कुमारी, नरेंद पूरी गोस्वामी, महिंदर पूरी गोस्वामी, मोहन श्याम, आदि समेत 15 सदस्यीय टीम द्वारा रास लीला कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति की जा रही है, जिसके तहत कृष्ण जन्म की गरिमामयी प्रस्तुति भी दी जा रही है। नित्य कई घंटों तक कार्यक्रम की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा किया जाता है। विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन से संबंधित अमला भी मुस्तेद दिखा।