लगातार हो रही बारिश से पानी-पानी हुआ सुपौल शहर।

0
429
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

कोसी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

- Advertisement -

यूँ तो चक्रवातीय तूफान के प्रभाव से लगभग समूचे बिहार और उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है लेकिन सुपौल शहर में दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। शहर में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। पुलिस लाइन, गांधी मैदान, एसएफ़सी गोदाम, सहित नगर परिषद के कई वार्डो में पानी का जमाव हो जाने के कारण स्थिति भयावह हो गयी है।

सबसे खराब स्थिति वार्ड-26 की है जहां घर के चारों तरफ वर्षा का पानी जमा हो जाने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। खास बात यह है कि पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जनता-जनार्दन को ज्यादा परेशानी हो रही हैं। शहर की प्राय: सभी गलियों, मैदानों और मकानों के निंचले हिस्सों में जलजमाव की वजह से बाढ़ जैसी विकट हालात पैदा हो गई हैं।

- Advertisement -