लाखों की लागत से बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खुलेआम हो रही धाँधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

0
56
- Advertisement -

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत मिरजवा पंचायत के लहरनियाँ वार्ड सात में लाखों की लागत से बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खुलेआम धाँधली की खबरें आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में धाँधली की जा रही है।सड़क को बनाए हुए 15 दिन भी नहीं हुए हैं औऱ सड़क ध्वस्त होते जा रहा है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले सड़क बाबत कार्यस्थल पर लगे योजना बोर्ड के अनुसार सड़क बनाने का समय 29/06/2018 से शुरू और 28/06/2019 तक पूर्ण करने का था। लेकिन ठीकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम कानूनी नियमों को ताख पर रख कर धांधली की जा रही है।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालक अभियंता से सरकारी दुरभाष पर सम्पर्क कर इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने गोल मटोल बातें कर टालते हुए बताया कि मिट्टी मिलेगा तो डाल देगा। जब उनसे पूछा गया कि पक्की सड़क बनाने से पहले गिट्टी मिट्टी डालकर रोलर चलना चाहिए, क्योंकि सड़क की मजबूती के लिए वह जरूरी है। लेकिन पदाधिकारी हैं की सुनने को तैयार ही नहीं, बस अपनी धुन में लगे रहते हैं।

ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिली भगत से कार्य को ठीक तरीके नहीं किया जाता है, जिस कारण सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूट कर जर्जर होता चला जाता है, जिसका सजा जनता को भुगतना पड़ता है। अब देखना लाजमी होगा कि सड़क निर्माण का कार्य ठीक तरीके होता है या मिलीभगत का खेल ऐसे ही चलता रहेगा।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -