ललितग्राम और बलुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

0
233
- Advertisement -

सोनू आलम बलुआ बाजार

कोसी की आस@सुपौल

- Advertisement -

ललितग्राम ओपी परिसर में अगामी दशहरा पर्व को लेकर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आसपास के सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी ने हिंदू व मुस्लिम दोनों संप्रदायों के लोगों से इस पर्व को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। वही विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल को तैनात करने के भी बात कहीं गई।  पूजा में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति पूजा में शोर शराबा या किसी तरह की उत्पात मचाएगा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही बलुआ थाना परिसर में भी थाना अध्यक्ष बैजू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं थाना अध्यक्ष ने लोगों से इस पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में मनाने की लोगों से अपील की। इस मौके पर बलवा पंचायत के पूर्व मुखिया जय कृष्ण गुरुमैता, गोविंद मेहता, रुद्र आनंद झा, नवीन मिश्र, हर्ष मोहन झा, पंसस तरुण झा,  जमुना नंद मिश्र, विश्वनाथ मंडल,  केसर अली, सदानंद रान आदि लोग मौजूद थे

- Advertisement -