सुपौल : भारत सरकार के भूतपुर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की 46 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

0
78
- Advertisement -

सोनू कुमार भगत

कोसी की आस@छातापुर,सुपौल।

- Advertisement -

भारत सरकार के भूतपुर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की 46 वीं पुण्यतिथि 3 जनवरी शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार स्थित समाधि प्रांगण मे राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया। समारोह में सरकार के प्रतिनिधि के रुप में बिहार सरकार के काबीना मंत्री रमेश ऋषिदेव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित हुए। कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि मंत्री रमेश ऋषिदेव, डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार, बिधायक नीरज कुमार सिंह बबलू आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि समेत मंचासीन अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

यहां बता दे कि बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाने वाली स्व ललित बाबू की पुण्य तिथि का आगाज सर्वधर्म प्रार्थना की स्तुति से हुई। जिसके बाद मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने ललित नारायण शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पुलिस के जवानों ने शोक सलामी के तहत गाड ऑफ ऑनर दिया। इसके साथ ही मंत्री समेत अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि ने ललित बाबू के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू, डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावे बड़ी संख्यां में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग वहां पहुच इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

सामारोह में मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि ललित बाबू के बताए मार्ग और उसके सपने को साकार करने के लिए तमाम कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैं रहूं या ना रहु बिहार आगे बढ़ कर रहेगा। उनकी यह सोच आज मूर्त रूप में लोगों को देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि ललित बाबू की पुण्य तिथि पर आगे और भी आयोजन किये जायेंगे, जिसमे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आदि शामिल है। वहीं स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पूर्व रेलमंत्री ललित बाबू के पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री की भी उपस्थिति हो। इससे ललित बाबू को जहां सच्ची श्रधांजलि मिलेगी। वही स्थानीय लोगों को भी सीएम के आगमन पर खुशी होगी। उन्होंने पुण्य तिथि को भव्य बनाने की भी चर्चा की। कहा कि बलुआ में इस मौके पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो। डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि ललित बाबू के कार्य से मिथिलांचल वासी काफी खुश है। उनके कार्यों के बदौलत उन्हें विकाश और कोशी पुत्र मान रहे है। ललित बाबू ने रेलवे के क्षेत्र में जो कार्य किया वो यहां के लोग नही भूल सकते है। आज अगर ललित बाबू होते तो कोशी की स्थिति और बेहतर होती। उनकी कमी आज भी लोगो को खल रही है। उन्होंने कहा कि ललित बाबू की आखरी शब्द हम रहे ना रहे बिहार बढ़ कर रहेगा के तहत सभी को संकल्पित होकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिये आगे आने की जरूरत है। पूर्व मुखिया जय कृष्ण गुरमेता की अध्यक्षता और संचालन में आयोजित समारोह को ललित बाबू के पुत्र विजय कुमार मिश्र, समेत कई वक्ताओं ने भी सबोधित किया। मौके पर एसपी मनोज कुमार, एसडीएम विनय कुमार सिंह, बीडीओ अजीत कुमार सिंह, पीओ अमरेंद्र कुमार,  संजय कुमार मिश्रा, सुमित मिश्रा, नीलू मिश्रा, सीता नंद झा, संजीव मिश्रा, बिमल झा, संजय कुमार भगत, शिशुपाल सिंह, मजहरुल हक खा, उदय प्रकाश गोइत, रिंकू मिश्र आदि थे।

- Advertisement -