सुपौल: छातापुर के महद्दीपुर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में संविधान बचाओ देश बचाओ रैली।

0
88
- Advertisement -

जिले के छातापुर प्रखण्ड के महद्दीपुर मेला मैदान में रविवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सीमांचल डेवलपमेंट फ्रंट के बैनर तले एक दिवसीय संविधान बचाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया। ख़ादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता सीमांचल डेवलपमेंट फ्रंट के प्रदेश महासचिव शाहजहां शाद और संचालन मौलाना जिलाउल्लाह जिया रहमानी ने की।

आयोजित रैली में राजद समेत विभिन्न राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। वहीं सरकार में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पहले अपनी नागरिकता साबित करने की भी बात कही। कहा कि देश में काला कानून लाकर मानवीय मूल्यों को दबाने की कोशिश हो रही है। कहा तब तक विरोध जारी रहेगी जब तक इस कानून को निरस्त नहीं कर दिया जाता। कहा कि आज देश मे अराजक स्थिति पैदा कर लोगों को भयभीत किया जा रहा है। लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है, गरीबों एवं आम आदमी की आवाज को हम दबने नहीं देंगे। यह काला कानून वापस लेना ही होगा।

- Advertisement -

आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनों के नहीं हुए तो वो देश के कैसे हो सकते हैं। देश में अराजक स्थिति पैदा कर सरकार आम आदमी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं जो हमलोग नहीं होने देंगे। विभिन्न वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार से उक्त तीनों कानूनों को अविलंब वापस लेने का मांग करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो, यह आंदोलन और भी उग्र होगा। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नागरिकता समेत उक्त तीनों कानून के तहत लोगों से किया वादा को भुलाने की कोशिश मोदी सरकार कर रही है। जन सभा मे एआईएमआईएम के अररिया जिलाध्यक्ष राशिद अनवर, काजी मुफ़्ती समीम अकरम रहमानी इमारत ए शरिया पटना, वामसेफ जिला अध्यक्ष विपिन यादव, मुफ़्ती अंसार साहब, अकबर अली, सूर्यकांत सिंह, मौलाना नुरुल्लाह कासमी, मजहरुल हक खान, अकील अहमद, हसन अंसारी, प्रमोद यादव, उदित नारायण यादव, कृष्णा मिश्रा, ललन यादव, मौलाना नियमतुल्लाह, कारी मौलाना जसीमुद्दीन, अब्दुल मजीद, इंतेखाब खान, शेख जइम आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

मौके पर मजहर उस्मानी, एजाजुल हक खा, इजहार आलम, जफरुल होदा, सद्दाम हुसैन, सुभाष कुमार यादव, श्याम यादव,इजहार सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष मौजूद थे। उधर, विधि व्यवस्था को लेकर छातापुर थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल मुस्तेद थे।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -