एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल
जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मीरापट्टी में युवा मंच के सौजन्य से एमसीसी टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन शनिवार को किया गया। मैच का उद्धघाटन विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित इंडियन आर्मी के संतोष यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संतोष यादव ने शनिवार को हुए उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे बुरी आदतों से दूरी बनाई जा सकती है। साथ ही खेलों में भी ऊंचा मुकाम बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने उनकी उक्ति “जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदर होगी” को दुहराते हुए युवाओं को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर काम में मेहनत व संघर्ष करने की बात कही।
मालूम हो कि पहला टी20 मुकाबला महथवा और फतेपुर के बीच खेला गया जिसमें फतेपुर की टीम ने जीत दर्ज किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि संतोष यादव (इंडियन आर्मी) के आलावे जाप प्रखंड अध्यक्ष श्याम यादव, शिवसंकर यादव (शंकर), सुमित सम्राट, बबलू यादब, बबलू झा, गौतम, नितीश शंकर , मीठू झा डब्लू झा, रोहित सिंह आदि मौजूद थे।