सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय क्षेत्र के प्रतापगंज थाना अंतर्गत विजया दशमी के दिन मेला देखकर लौट रही नाबालिग लड़की और उनके संबंधी दो महिलाओं से हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे पीड़ित परिजनों से आज सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत मिलने पहुँचे।
सांसद दिलेश्वर कामत ने घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित परिजनों को हर संभव प्रशासनिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी इस मामले मे उदसीनता बरतेंगे, उनके विरुद्ध भी उच्चाधिकारी को शिकायत करेंगे।
दरअसल 8 तरीख को विजया दशमी के दिन दो सगी बहनें अपने मामा-मामी के साथ मेला देखने जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे अपराधियों ने मामा-मामी को बांधने के बाद पहले लूटपाट किया फिर नाबालिग लड़की सहित उसकी सगी बहन और मामी से भी सामुहिक दुष्कर्म किया जब इस बात का विरोध बड़ी बहन ने किया तो उसे
गोली मार दी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
आरोप है कि पीड़िता को लेकर उनके परिजन शिकायत करने राघोपुर थाना पहुँचे, जहाँ दो थानो के सीमा विवाद के कारण कई घंटे तक मामला दर्ज नहीं हो सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस मामले में किसी भी थानाध्यक्ष को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन थाना क्षेत्र के सीमांकन विवाद के लगभग 8 घंटे बाद प्रतापगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। इस घटना ने जिले भर के लोगों को झकझोर कर दिया।