सुपौल : नन्हें-मुन्हें छोटे-छोटे कलाकारों ने डांडिया के साथ गरबा का शानदार प्रदर्शन।

0
369
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय मुख्यालय अंतर्गत बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में किड्स डांस क्लासेज़ के नन्हें-मुन्हें कलाकारों ने डांडिया के साथ-साथ गरबा का शानदार प्रदर्शन किया।

- Advertisement -

साथ ही माता के दरबार में नन्हें-मुन्हें कलाकारों ने रात्रि में हजारों की संख्या आए माता के भक्तजनों का राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती आदि बन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भरपूर मनोरंजन किया। भक्तजनों में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

- Advertisement -