नए वोटरों को जोड़ने का तथा मतदाता सूची में सुधार का कार्य हुआ प्रारंभ

0
87
- Advertisement -

सुपौल जिले के छातापुर में रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर नए वोटरों को जोड़ने तथा त्रुटि यानी नाम सुधार का कार्य तेज गति से पूर्ण करने के लिए बीएलओ प्रपत्रों के साथ उपस्थित हुए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर सभी बीएलओ निर्धारित समय से पहले ही उपस्थित रहे। बिभिन्न मतदान केंद्रों पर सम्बद्ध बूथ पर बी एल ओ उपस्थित होकर नए वोटरों का शांति पूर्ण महौल में नाम जोड़ने का काम किया। जबकि नाम, पता पिता पति आदि के नाम मे भी संसोधन का कार्य किया गया।

- Advertisement -

जिले के छातापुर कन्या मध्य विद्यालय पर बिभिन्न प्रपत्रों के साथ बीएलओ अखिलेश प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने आज के शिविर में आएं सभी नए वोटरों के नाम जोड़वाने से संबंधित आवेदन जमा लिये। जबकि शुद्धि के निमिति भी फार्म जमा लिए। बीएलओ द्वारा सभी को नि:शुल्क फॉर्म भी प्रदान किया जा रहा था।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -