नियोजित शिक्षक के घर से हुई बाइक की चोरी

0
241
- Advertisement -

एन के शुशील

कोसी की आस@ छातापुर,सुपौल।

- Advertisement -

जिले के छातापुर प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के करहवाना गांव निवासी नियोजित शिक्षक रमेश कुमार रंजन के घर से मंगलवार की रात बाइक की चोरी हो गयी। घटना को लेकर पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बाइक चोरी का केस दर्ज करवाई है।

शिक्षक ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके घर के बरामदे से उनकी नई बाइक हौंडा शाइन एस पी बी आर 38 एल 4262 हरे रंग की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों की तरह घटना की रात भी अपने घर के बरामदे अपनी बाइक लगाकर सोने चले गये। बुधवार की सुबह जगे तो बाइक को गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला। इसके बाद थाना पुलिस से शिकायत की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।

- Advertisement -