- Advertisement -
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ठूठी, भीमपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार को दिन के करीब ढाई – बजे अपराह्न में अचानक आसमान में काले बादल छा गए और ओलावृष्टि होने लगी। इस ओलावृष्टि से कई स्थानों पर जहाँ मक्के की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं सब्जियों में भिन्डी, झिंगली, झींगा, करेला, बोरा आदि फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
पिछले तीन चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से भी तैयार हो चुके गेहूँ आदि को सुखाने की भी समस्या किसान जूझ रहे थे और अब उसपर ओले गिरने से उनकी समस्या और बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि आधे घंटे के दरम्यान हुई ओला वृष्टि से फसलों को व्यापक तौर पर क्षति हुई है।
- Advertisement -
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल
- Advertisement -