सुपौल : ओरलहा में चालीस वर्षीय महिला को डायन बताकर मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

0
100
- Advertisement -

 

- Advertisement -

मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ओरलहा पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नं0 14 का है, जहाँ एक बार फिर 21वीं सदी में एक महिला को भ्रम का शिकार होना पड़ा। जिले के ओरलहा में चालीस वर्षीय महिला को डायन बताकर गोली मार दिया गया, घायल महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

मृतक के पति ने बताया कि हमारी पत्नी को बगल के ही दबंग लोगों ने डायन बताकर गोली मार दी, जिसे ईलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज SHO संदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मृत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। SHO संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आगे की कार्यवाही जारी है। अब देखना लाजमी होगा कि मृतक के परिजनों को दबंग लोगों से कब तक न्याय मिल पाती है।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -