सोनू आलम
कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल
भीमपुर थाना क्षेत्र में पांच वर्ष पूर्व अपहरण मामले में बेलागंज निवासी मंजीत कुमार को पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिसको लेकर उक्त बरामद युवक को सुपौल कोर्ट में बयान के लिए भेजा दिया गया है। मालूम हो कि पांच वर्ष पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद अपहृत की मां ठकनी देवी वर्ष 2014 में ही कोर्ट में अपने पुत्र मंजीत को चचरे भाई के द्वारा संजीत मुखिया व विजय मुखिया के खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज तो कर लिया, लेकिन कोर्ट से भीमपुर थाना में केश आने से पहले ही दोनो परिवार में सुलह हो चुका था।
जिसके बाद मंजीत घर से बाहर कमाने चला गया और पुलिस को मौका नहीं मिला अपहृत को बरामद कर कोर्ट में पेश कर सके। इधर, कुछ दिन पहले अपहृत युवक घर लौटने के बाद भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर उक्त अपहृत युवक को उसके घर से बरामद कर लिया। जिसके बाद युवक को सुपौल न्यायालय बयान के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष श्री रवि ने बताया कि मामला 2014 का ही है जिसमे कांड संख्या 35/14 अपहरण करने का मामला दर्ज था। जिसके आधार पर गिरफ्तार कर बयान के लिए सुपौल भेज दिया गया है। बयान के अनुसार ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा।