सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल।
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के प्रांगण में PGRO कृष्ण मुरारी एवं CDPO अनिता चौधरी ने अनुमंडलीय के अंतर्गत सभी पंचायत के सेविकाएं के साथ की बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिया।
PGRO कृष्ण मुरारी ने बताया कि लोक शिकायत प्राधिकरण से सम्बंधित कार्य के दायित्व का निर्वाहन किस प्रकार करें ताकि शिकायत का मामला कम-से-कम हो एवं लोक शिकायत प्राधिकरण से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी उनके द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्यु प्रमाण पत्र सोच-समझकर पूरी तरह जाँच पड़ताल कर ही बनावें, क्योंकि गलत तरीके से जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही आम-जनमानस को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक में LS एवं पंचायत के सभी सेविकाएं मौजूद थे।