सुपौल : पिकअप की जोरदार टक्कर में मवेशी की मौत, पुलिस जुटी पड़ताल में।

0
57
- Advertisement -

जिले के छातापुर मुख्य बाजार में मवेशी को भीमपुर की दिशा से सामान लेकर तेज गति से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिसके कारण सड़क के किनारे से पशु पालक के साथ जा रहे पशु काफी उचाई जाकर बीच सड़क पर जा गिरी। जिसमें वह गभीर रूप से जख्मी हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक ने मवेशी को काफी जोर से टक्कर मार दिया। जिसके कारण उनकी एक सिंग भी टूट गयी।

घटना को लेकर स्थानीय लोग समेत पशु पालक ने पिकअप चालक को कब्जे में लेकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन समेत चालक को पकड़ कर थाने ले गयी और छानबीन में जुट गयी। पीड़ित पशु पालक झखारगढ़ निवासी एजाजुल ने बताया कि वह आज मवेशी हाट से मवेशी (गाय) खरीद कर अपने साथ पैदल अपने घर ले जा रहा था, इसी दौरान छातापुर बाजार मे यह घटना हुई है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि वह अपने मवेशी को साथ लेकर अपनी साइड से होकर जा रहे थे। लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार की उक्त पिकअप वाहन चालक ने उनके मवेशी को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे कुछ देर बाद ही मवेशी की मौत हो गयी। घटना को लेकर हाट बाजार करने वाले लोग वाहन चालक को कोस रहे थे। उधर, पिकअप चालक कुछ भी बताने में असमर्थता व्यक्त किया। ड्राइवर पटना निवासी बताया जा रहा है।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -