सुपौल : प्रतापगंज के बांस चौक के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी।

0
355
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल।

जिले के बांस चौक, प्रतापगंज के पास आज सुबह करीब 4:00 बजे एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर NH-57 से 15 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरा। सुबह होते ही ग्रामीणों को पता चला कि स्कॉर्पियो में दो व्यक्ति सवार थे, दोनों बुरी तरह से घायल हो चुके थे।

- Advertisement -

जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सफेद रंग का स्कॉर्पियो BR29PA4824 वीरेंद्र प्रसाद के नाम से निबंधित है। यह घटना प्रतापगंज से सिमराही जाने वाली एनएच 57 पर बांस चौक के पास घटना हुई।

- Advertisement -