पूर्णियाँ : प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में आए लाभुकों की नामों की घोषणा।

0
498
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस @ बनमनखी, पूर्णियाँ

जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत भिन्न-भिन्न पंचायतों में तीन तिथियों में निर्धारित प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बुधवार को पारसमणि, सरसी एवं चंपावती पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में आए लाभुकों की नामों की घोषणा की गई।

- Advertisement -

आमसभा की अध्यक्षता पारसमणि पंचायत में मुखिया दीपशिखा कुमारी, चंपावती पंचायत में संजय झा तथा सरसी पंचायत में मुखिया वंदना सिंह के द्वारा किया गया। इन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास सहायक द्वारा प्रतीक्षारत लाभुकों के नाम की घोषणा की गई तथा सभा के माध्यम से इस पर हुए आपत्ति पर विचार किया गया। पारसमणि पंचायत में आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी धमदाहा डॉ रवि रंजन, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी कल्पना जी एवं पूर्व कल्याण पदाधिकारी पांडे जी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस आम सभा का उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना है तथा उन्हें उनका वास्तविक हक दिलाना है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर आप जागरूक रहेंगे तो किसी की मजाल नहीं कि कोई आपका हक छीन लेगा। उन्होंने इस पंचायत में 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के नाम एवं पूर्ण विवरणी की दीवार लेखन की घोषणा भी की, इसके अतिरिक्त उन्होंने इस सभा में लाभुकों से आग्रह किया कि बिना किसी को ₹1 का प्रसाद चढ़ाएं  सरकार द्वारा प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यहाँ एक और आम सभा करवाने की घोषणा की, जिसमें लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर चर्चा की जाएगी तथा इससे संबंधित लाभुकों के नामों की घोषणा की जाएगी।

- Advertisement -