सुपौल : पुष्पक विमान बस ने बाइक को ठोकर मारी, बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल।

0
282
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल।

जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई पर निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर एक के समीप पिपरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पुष्पक विमान बस ने सुपौल की ओर से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। दो घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

- Advertisement -

जानकारी अनुसार मौके से बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा। क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही था एवं घायल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया एवं पिपरा थाने को घटना की सूचना दी गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पिपरा थाना अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार दल बल के साथ पहुंचे एवं घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली पंचायत के मुखिया कुंदन कुणाल, पूर्व जिला परिषद हरिनंदन मंडल, पंचायत पूर्व समिति सदस्य लाल बहादुर मेहता, वार्ड सदस्य भूपेंद्र राम, पूरन राम भी पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया। करीब 1 घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि घटनास्थल से भागे हुए बस एवं बस चालक की गिरफ्तारी की जाए एवं घायलों को उचित मुआवजा मिले। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि एक ही बाइक पर 3 लोग सवार थे जो सुपौल किसी कॉलेज से फार्म भर कर अपने घर वापस जा रहा था।

- Advertisement -