सोनू आलम / बलराम कुमार
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज ब्लॉक चौक से राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश मार्च निकाली गई जो की अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित पुरानी स्टेट बैंक शहीद चौक पर समाप्त कर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, सुपौल SDO कय्यूम अंसारी,के खिलाफ जमकर मुर्दाबाज के नारे लगाते हुए CM नीतीश कुमार,का पुतला फूंका।
जिलाध्यक्ष प्रवेश कुमार प्रवीण ने बताया कि स्कूल में जिन छात्रों से शिक्षा के नाम पर मनमानी तरीके से अवैध वसूली की जाती है उन्हीं छात्रों के द्वारा सड़क जाम किया गया था। तभी SDO कय्यूम अंसारी, ने आकर छात्रों पर लाठी चार्ज करवाए साथ ही एफआईआर भी दर्ज करने का आदेश दिया। जबकि सही तरीके से जांच पड़ताल करवनी चाहिए।
वहीं प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि छात्रों के साथ शोषण किया जा रहा है लेकिन हमारे CM साहेब एवं शिक्षा मंत्री चुपचाप देख रहे हैं और चुप्पी साधे हुए हैं।
एक तरफ सुशासन बाबू कहते हैं पढ़ो जितनी पढ़नी उतनी पढ़ो, लॉन दे रही है। वहीं दूसरे तरफ छात्रों के साथ खिलवाड़ किए जा रहे हैं। साथ ही छात्रों का कैरियर खराब कर नर्क में धकेल रहे है।