सोनू/अक्षय
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल।
जिले के उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय रतनसार ग्वालपाड़ा, छातापुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राधानाध्यापक सुभाष कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
प्राधानाध्यापक महोदय ने बताया कि राष्ट्र की एकता के बिना राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। आजादी के पश्चात राष्ट्र की एकता बरकरार रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका है, जिस कारण से उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गई, राष्ट्रहित में सबको राष्ट्रीय एकता का शपथ ग्रहण करना चाहिए।
कार्यक्रम में शम्भू कुमार यादव ने बताया कि एकता ही बल है, एकता के अभाव में ही हम लोगो का राष्ट्र अंग्रेजों के गुलामी का शिकार हुआ, सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी से हमें एकता की सीख एवं राष्ट्र की एकता को बरकरार रखने की शपथ लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मो0 इस्तियाक ईक्कू, पवन कुमार यादव, रामदत्त कुमार, अमीत कुमार, नीतीश कुमार, लालचन कुमार, पंकज कुमार, अज़य कुमार तथा अन्य उपस्थित थे। सबों ने एकता को बरकरार रखने का शपथ लिया।